The Caravan Baatcheet is a Hindi talk show featuring engaging discussions on politics, culture and society. Every fortnight, our host Vishnu Sharma will be in conversation with journalists, writers, experts and observers on pivotal issues that matter to you.
Episode 2: Vishnu Sharma in conversation with Chahat Rana, our Reporting Fellow (Health), on whether the COVID pandemic in India has come to an end. Chahat discusses whether we have reached the end of the COVID-19 pandemic. Rana also discusses the WHO numbers for COVID deaths in India, and why it is the basic responsibility of the Indian government to acknowledge and accept the number of COVID-related deaths in the country. She answers whether India has learned any lessons from the pandemic until now.
Correction: Around the ninth minute, it is mistakenly stated that there are 4.5 lakh official COVID deaths in India. The government figure is 5.2 lakh. The Caravan regrets the error.
कारवां बातचीत हिंदी टॉक शो है जिसमें राजनीति, संस्कृति और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर होस्ट विष्णु शर्मा हर पखवाड़े पत्रकारों, लेखकों, विशेषज्ञों और संपादकों के साथ बातचीत करते हैं.
एपिसोड 2 : विष्णु शर्मा ने कारवां की रिपोर्टिंग फेलो (स्वास्थ्य) चाहत राणा के साथ भारत में कोविड की वर्तमान स्थिति पर बातचीत की. राणा कहती हैं कि भारत में कोविड से जुड़ी मौतों की संख्या को स्वीकारना सरकार की बुनियादी जिम्मेदारी है क्योंकि यह जवाबदेही का सवाल है. राणा ने बताया कि डेटा की उपलब्धता वैज्ञानिकों, नीति विशेषज्ञों और नौकरशाहों को नीतिगत निर्णय लेने में मददगार है. कारवां बातचीत हिंदी टॉक शो है जिसमें राजनीति, संस्कृति और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर होस्ट विष्णु शर्मा हर पखवाड़े पत्रकारों, लेखकों, विशेषज्ञों और संपादकों के साथ बातचीत करते हैं.
वीडियो के नौवें मिनट में भूल से कहा गया है कि भारत में कोविड-19 मौतों का आधिकारिक आंकड़ा साढ़े चार लाख है. सही आधिकारिक आंकड़ा 5.2 लाख है. कारवां को इस चूक का खेद है.