The Caravan Baatcheet

Episode 4: Featuring Aathira Konikkara | Hinduvta ki ladai mein Kangana Ranaut ka role

22 July, 2022

The Caravan Baatcheet is a Hindi talk show featuring engaging discussions on politics, culture and society. Every fortnight, our host Vishnu Sharma will be in conversation with journalists, writers, experts and observers on pivotal issues that matter to you.

Episode 4: Vishnu Sharma in conversation with Aathira Konikkara on Kangana Ranaut’s role in the BJP’s battle for Bollywood. Konikkara, a staff writer at The Caravan, discusses the June 2022 cover story on Ranaut and her recent avatar as Narendra Modi’s most strident supporter. Konikkara, however, believes that the avatar will not last forever. “Till yesterday, Kangana was known to be a liberal, today, she is a ‘sanghi,’ tomorrow, she might just be pro-congress,” Konikkara says. “Tomorrow if the BJP loses power, it is fairly possible that they will make a movie on Shaheen Bagh and Akshay Kumar will play an anti-CAA activist.”


कारवां बातचीत हिंदी टॉक शो है जिसमें राजनीति, संस्कृति और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर होस्ट विष्णु शर्मा हर पखवाड़े पत्रकारों, लेखकों, विशेषज्ञों और संपादकों के साथ बातचीत करते हैं.

एपिसोड 4 : बॉलीवुड पर बीजेपी की वर्चस्व की लड़ाई में कंगना रनौत की भूमिका पर आतिरा कोनिक्करा के साथ विष्णु शर्मा की बातचीत. कोनिक्करा कारवां की स्टॉफ राइटर हैं. उन्होंने कारवां के जून 2022 अंक में रनौत पर कवर स्टोरी की है जिसमें नरेन्द्र मोदी के सबसे कट्टर समर्थक के रूप में रनौत के हालिया अवतार पर लिखा है. कोनिक्करा का मानना ​​है कि रनौत का यह अवतार हमेशा के लिए नहीं रहेगा. “कल तक कंगना को एक उदारवादी के रूप में जाना जाता था, आज, वह एक 'संघी' हैं. कल वह कांग्रेस समर्थक भी हो सकती हैं,” कोनिक्करा कहती हैं. “कल अगर बीजेपी सत्ता में नहीं रहती, तो काफी हद तक मुमकिन है कि कंगना शाहीन बाग पर एक फिल्म बनाएं और अक्षय कुमार एक सीएए विरोधी कार्यकर्ता की भूमिका निभाएं.”